Khabarwala 24 News Hapur: Hapur जिले में 123 क्लीनिक, पैथोलॉजी लैब, डायग्नोसिटक सेंटर पंजीकरण का नवीनीकरण कराए बगैर ही चल रहे हैं। 30 अप्रैल को पोर्टल बंद हुआ था, जिसमें 247 के सापेक्ष सिर्फ 124 ने आवेदन किया। अब फिर से पोर्टल खोला गया है, सीएमओ ने इस बार भी वंचित रहने वालों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।
नवीनीकरण के लिए खुला पोर्टल (Hapur)
स्वास्थ्य विभाग के रिकॉर्ड में 247 क्लीनिक, अस्पताल, पैथोलॉजी लैब हैं। इनके कहीं अधिक बिना पंजीकरण ही चल रहे हैं, पंजीकरण का नवीनीकरण कराने के लिए इन संस्थानों को 30 अप्रैल तक पोर्टल पर आवेदन करना था। लेकिन अस्पताल, क्लीनिक संचालकों ने इसे जरूरी नहीं समझा। यही कारण है कि 30 अप्रैल तक नवीनीकरण के लिए पोर्टल पर सिर्फ 124 आवेदन किए गए। इस बार नवीनीकरण के लिए 10 मानक तय किए गए थे। जिसमें अग्निशमन से एनओसी भी मुख्य थी। लेकिन अग्निशमन विभाग की मानें तो 70 फीसदी से अधिक पर एनओसी ही नहीं है। बहरहाल, नवीनीकरण के लिए पोर्टल खुल गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से एडवाइजरी जारी कर, स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि इस बार भी पंजीकरण नहीं करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पंजीकरण के लिए आवेदन करने वालों को भी निर्देशित किया गया है।
पंजीकरण के लिए करें आवेदन (Hapur)
जिन अस्पताल, क्लीनिक, पैथोलॉजी लैब, डायग्नोस्टिक सेंटर ने पंजीकरण के नवीनीकरण के लिए आवेदन नहीं किया है वह तत्काल कर दें। पोर्टल खुल गया है, आवेदन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी।–डॉ.सुनील त्यागी, सीएमओ