Khabarwala 24 News Hapur: Hapur नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मदरसा सादात निवासी मुर्गी दाना कारोबारी से कोलकाता की एक फर्म ने 3.92 करोड़ रुपये का मुर्गी दाना खरीद लिया। आरोपियों ने भुगतान करने के नाम पर डेढ़ करोड़ के चैक देकर भगा दिया। इन चैकों से भी भुगतान रोक दिया। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। एसपी के आदेश पर मामले में रिपोर्ट दर्ज की है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
मदरसा सादात निवासी इमरान खान ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उनकी इंडो पोलेट्री फीड के नाम से मुर्गी दाना बनाने की फर्म है। उनका कोलकाता की फर्म जील एग्रो केयर को माल जाता था। इस फर्म के मालिक अजीर खान और मैनेजर सलीम के माध्यम से विभिन्न तिथियों में माल खरीदा गया। इस वर्ष अप्रैल माह में इस फर्म पर उनका 3,92,32,124 रुपये उधार हो गया। जिसके लिए 25 जुुलाई 2024 को वह खुद तगादा करने के लिए कोलकाता गए थे। लेकिन उन्होंने अगले माह आने की बात कहते हुए उन्हें वापस भेज दिया।
मिलने के लिए बुलाया (Hapur)
इमरान ने बताया कि सात अगस्त 2024 को उन्होंने अपने बहनोई फिरोज खान और आपने ताऊ के बेटे हाजी महबूब को तगादा करने के लिए कोलकाता भेजा। उनके साथ एक अन्य फर्म केएमएम एग्रो फीड के मालिक जीशान का बेटा आबिद भी गया था। इस फर्म का भी अजीर पर 2.65 करोड़ रुपये बकाया है। इन लोगों ने अजीर से काफी मिलने का प्रयास किया, लेकिन वह टाल मटौल करता रहा। 21 सितंबर को अजीर ने इन लोगोंं को मिलने के लिए बुलाया। जहां अजीर खान के साथ उसका मैनेजर सलीम, कुर्बान, मुदस्सिर, राकेश व कुछ अज्ञात लोग मौजूद थे।
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच (Hapur)
आरोप है कि इन लोगों ने यहां पहुंचे सभी लोगों को बंधक बना लिया और धमकाना शुरू कर दिया। आरोपियों ने कोलकाता से भाग निकलने की धमकी दी। आरोप है कि आरोपियों ने 50-50 लाख के मात्र तीन चैक उन्हें दिए। आबिद को भी उन्होंने 50-50 लाख के तीन चैक देकर बाकी भुगतान निल दिखाकर भगा दिया।
इमरान ने बताया कि उन्होंने यहां आकर चैक रेलवे रोड स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा में लगाए तो ये स्टोपर बाई ड्रोवर की टिप्पणी के साथ वापस आ गए। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।