Khabarwala 24 News Hapur: प्रयागराज में 15 जनवरी से शुरू होने वाले माघ मेले के लिए जिले की 30 फैक्टरियां बंद रहेंगी। प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने इन सभी को नोटिस जारी किए हैं। गंगा को प्रदूषित करने वाली इन फैक्टरियों की अधिकारियों द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है। रोस्टर के अनुसार इन्हें 24 दिन बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
हर साल शुरू होने वाले माघ मेले को लेकर सरकार गंगा को प्रदूषित होने से बचाने के लिए निर्देश जारी करती है। इस बार सख्त कदम उठाते हुए प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्रियों को बंद करने के आदेश दिए हैं। सरकार के निर्देश पर प्रदूषण नियंत्रण विभाग की टीम ने कमेटी बनाकर फैक्ट्रियों की निगरानी की थी। जिसके आधार पर गंगा किनारे की ऐसी 30 फैक्ट्रियों को चिन्हित किया गया है, जिनसे गंगा का जल दूषित हो सकता है। इनमें 340 फैक्ट्रियोां गाजियाबाद की भी शामिल हैं। इन सभी को नोटिस जारी करते हुए बंद करने के आदेश दिए हैं। अगर कोई फैक्ट्री संचालक नियमों का उल्लंघन करता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।
क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि माघ मेले को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। मेला फरवरी के अंत तक चलेगा। इस दौरान चिन्हित फैक्ट्रियों की निगरानी कर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसी भी प्रकार से गंगा दूषित न होने पाए। अधिकारियों की टीम द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा हैं।
मुख्य स्नान की तिथि (Hapur)
माघ मेले के दौरान मकर संक्रांति से पहले 6, 7, 8 व 15 जनवरी को, पौष पूर्णिमा के लिए 16, 17, 18 व 25 जनवरी को, मोनी अमावस्या के लिए 31 जनवरी, 1, 2 व 9 फरवरी, बसंत पंचमी के लिए 5, 6, 7, 14 फरवरी, माधी पूर्णिमा से पहले 15,16, 17 व 24 फरवरी को फैक्टरी बंद करने के निर्देश दिए हैं।
