khabarwala 24 News Hapur: Hapur गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने ओडिसा से गांजा तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने कार, तीन मोबाइल फोन और करीब 12 लाख रुपये की कीमत का 40 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए तस्कर गांजा को दिल्ली एनसीआर में भी सप्लाई करते थे।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार पुलिस टीम के साथ कल्याणपुर नहर पुल के पास संदिग्ध लोगों और वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान पुलिस को एक संदिग्ध ब्रेजा कार आती दिखाई दी। रुकने का इशारा करने पर आरोपियों ने मौके से फरार होने का प्रयास किया। लेकिन, पुलिस ने घेराबंदी करते हुए तीन तस्करों को दबोच लिया। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने दो कट्टों में भरा हुआ करीब 40 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। अंतरराज्यीय बाजार में बरामद गांजे की कीमत करीब 12 लाख रुपये है।

यह हैं पकड़े गए आरोपी (Hapur)
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी जिला मेरठ के थाना मेडिकल कालेज क्षेत्र के कालिया गढ़ी निवासी मनीष कुमार उर्फ मीनू, बागपत के थाना खेकड़ा क्षेत्र के कस्बा रटौल निवासी वसीम व प्रतापगढ़ के थाना मांधाता क्षेत्र के बहरामपुर निवासी अजहरुद्दीन है।
ट्रेन, कार और बस का करते हैं इस्तेमाल (Hapur)
पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि वह कपड़े की फेरी लगाने ओडिशा जाते थे। बस, ट्रेन व कार के माध्यम से गांजा तस्करी कर लाते थे। किसी को शक न हो इसके लिए कपड़ों के सूटकेस में गांजा रख लेते थे। अोड़ीशा से सस्ते में गांजा लेकर दिल्ली एनसीआर में अच्छे मुनाफा के साथ बेचते हैं।
