Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद पिलखुवा पुलिस ने वन्य जीवों की तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के चार शातिर सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 400 तोते, तीन मोबाइल फोन और तस्करी में इस्तेमाल बस को बरामद किया है। गिरोह के सदस्य शातिर सदस्य हैं। राजस्थान के रास्ते तस्कर मुंबई लेकर जाते थे।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि पीएफए आर्गेनाइजेशन से जुड़े गाजियाबाद राजनगर निवासी व एनिमल वेलफेयर आफिसर गौरव गुप्ता ने पुलिस को सूचना दी कि जिला रामपुर के बिलासपुर गेट सराय जहांगीर निवासी तौफीक खान व उसका भाई पूर्वी दिल्ली के मोहल्ला अशोक निवासी शकील खान अपने गुर्गे के हाथ तोता रामपुर से मुंबई भेज रहा है।
पुलिस को बताया गया कि पहले वह रामपुर से बस द्वारा जयपुर और उसके बाद जयपुर से मुंबई जाएंगे। जहां से उन्हें गाजियाबाद के विजयनगर निवासी वन्य जीव तस्कर रवि भटनागर उर्फ तमंचा ने मुंबई अपने अड्डे पर मंगाया है। सूचना मिली कि तोता तस्कर एक बस से जयपुर जा रहे है और
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार (Hapur)
थाना प्रभारी ने बताया कि इस सूचना पर पुलिस ने छिजारसी टोल प्लाजा पर पहुंची। इसी बीच एक संदिग्ध बस आती दिखाई दी। पुलिस ने बस की जांच की तो छत पर रखे चार पिंजरों में 400 हरे तोतों को बरामद किया गया। पुलिस ने बस में सवार जिला रामपुर के थाना मोंट गांव कोली निवासी शेखर व मुरादाबाद पीतल नगरी की कच्ची बस्ती निवासी विक्की को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद बस कंडक्टर राजस्थान के भरतपुर तहसील उव्वास गांव खालुआ निवासी मोहसिन व ड्राइवर लियाकत को भी गिरफ्तार कर लिया है।