Khabarwala 24 News Hapur: Hapur जनपद हापुड़ के 6145 वाहनों को परिवहन विभाग एक अप्रैल को कबाड़ घोषित कर देगा, क्योंकि इन वाहनों की मियाद पूरी हो चुकी है। पुराने वाहनों को स्क्रैप कराने के लिए जिले में स्क्रैप सेंटर का निर्माण भी हो गया है।
चार हजार वाहन संचालकों ने ली एनओसी (Hapur)
प्रदूषण व हादसों को रोकने के लिए दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में डीजल वाहनों की आयु 10 वर्ष और पेट्रोल और सीएनजी वाहनों की उम्र 15 वर्ष तय की हुई है। एेसे सभी छोटे बड़े वाहन जो अपनी मियाद पूरी कर चुके हैं, उन्हें कबाड़ घोषित कर दिया जाएगा। जनपद में इस वर्ष 6145 वाहन अपनी आयु पूरी कर रहे हैं, जबकि 23 हजार वाहन पहले ही अपनी मियाद पूरी कर चुके हैं, जिनमें दो पहिया वाहन सबसे अधिक है।करीब चार हजार वाहन एनसीआर क्षेत्र से बाहरी जिलों में संचालन के लिए विभाग से एनओसी ले चुके हैं। कबाड़ वाहनों को स्क्रैप करने के लिए मसूरी औद्योगिक क्षेत्र में वाहन स्क्रैप सेंटर का निर्माण भी हो चुका है।
क्या हैं अफसर (Hapur)
एआरटीओ का कहना है कि 15 वर्ष पुराने पेट्रोल और सीएनजी व दस वर्ष पुराने डीजल वाहनों का संचालन जनपद में नहीं होने दिया जाएगा। समय सीमा पूरी होने से पूर्व ही वाहन चालक एनसीआर से बाहरी जिलों के लिए विभाग से एनओसी के लिए आवेदन कर सकते हैं।