Khabarwala 24 News Hapur: Hapur धनौरा स्थित दिनेश विद्यापीठ में भारत की अनेकता में एकता के दर्शन प्रस्तुति के साथ अलग-अलग राज्यों की संस्कृति व सभ्यता के दर्शन विद्यालय छात्र- छात्राओं द्वारा आयोजित कार्यक्रम में की गई। जिसमें समस्त विद्यालय के छात्र -छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
छात्रों ने प्रस्तुत की मनोरम झांकियां (Hapur)
कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक के अलग-अलग प्रांतो की सभ्यता और संस्कृति के दर्शन उनकी आध्यात्मिक, सामाजिक, राजनीतिक, वैज्ञानिक, व्यवसायिक और कलात्मक सभ्यता और संस्कृति की मनोरम अलग-अलग झांकियां के रूप में प्रस्तुति प्रस्तुत की ।जिसमें भारत का उत्तर प्रदेश जहां हमारे सनातन धर्म और संस्कृति पूर्ण रूप से विकसित हुई। गुजरात का डांडिया और गरबा, पंजाब का गिद्दा, हरियाणा का लोक नृत्य, राजस्थान का कालबेलिया नृत्य, बंगाल की दुर्गा पूजा और अंत में भारत मां के चरणों को पखारता तमिलनाडु (कन्याकुमारी) का भरतनाट्यम और जहां मिसाइल मैन ए पी जे अब्दुल कलाम का जन्म स्थान की प्रस्तुति ने सभी अभिभावक को का मन मोह लिया।

प्रधानाचार्या ने बच्चों को किया प्रेरित (Hapur)
सभी अतिथिगण और अभिभावकों ने बच्चों का भारत: एक दर्शन अनेकता में एकता की प्रस्तुति और मिलजुलकर कार्य करने की सराहना की। विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ आकांक्षा त्यागी ने बच्चों के मनोबल को बढ़ाते हुए आगे भविष्य में भी विद्यालय में संस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय अध्यापक व अध्यापिकाओं का पूर्ण सहयोग रहा।कार्यक्रम का समापन देश भक्ति गीत मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर करना हिंदी है हम वतन है हिंदुस्तां हमारा और राष्ट्रगान के साथ हुआ।

