Khabarwala 24 News Hapur: Hapur जैन धर्म के 24 वें तीर्थकर भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक पर सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान मे नगर में भव्य पालकी शोभा यात्रा निकाली गई। प्रातःकाल अभिषेक सिंचन के उपरांत भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा को पालकी मे विराजमान कर नगर भ्रमण किया गया।
इन मार्गों से निकली पालकी शोभा यात्रा
पालकी शोभा यात्रा आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर कसेरठ बाजार से प्रारंभ होकर कोठी गेट, अतरपुरा चौराहा, गोल मार्किट, सर्राफा बाजार,छोटी बड़ी मंडी पाटिया, बाजार बजाजा होते हुए कसेरठ बाजार जैन मंदिर पर पूर्ण हुई। पालकी शोभा यात्रा के साथ बैंड बाजे वाले धार्मिक धुन बजा रहे थे, जैन भक्त श्वेत, पीले वस्त्र पहनकर साथ मे चलते हुए ‘ भगवान महावीर का संदेश, जियो और जीने दो, अहिंसा परमो धर्म: की जय, महावीर स्वामी की जय आदि उदघोष कर रहे थे। मार्ग मे जैन भक्तो ने अपने घर, प्रतिष्ठान पर पालकी के पहुंचने पर पालकी मे विराजमान श्रीजी की आरती की।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर अनिल जैन, सुधीर जैन, सुखमाल जैन, अशोक जैन योगेश जैन नीरज जैन, आकाश जैन,नितिन जैन सुरेश चन्द जैन, पंकज जैन,आर के जैन अभिषेक जैन, जितेंद्र जैन, विकास जैन, संदीप जैन, प्रमोद जैन, सतीश कुमार जैन, तुषार जैन, अर्चित जैन, राजीव जैन, राजेश जैन, मनोज जैन, हिमांशु जैन,रेणुका जैन, सरोज जैन, बबीता जैन, प्रभा जैन, अनिता जैन, निशा जैन,नीतू जैन, भावना जैन, भुवन जैन, नरेंद्र जैन, प्रवीण जैन,कृष्णा जैन, श्वेता जैन, मधु जैन, सुषमा जैन, मंजू जैन आदि लोग उपस्थित थे



