Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम उपैड़ा में मंगलवार रात करीब 12 बजे खेत में रखी गेहूं की फसल में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते 6 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार ग्राम उपैड़ा निवासी किशन कुमार की गेहूं की फसल को काट कर खेत में रखा था, जिसे मशीन से निकलवाना था। रात में करीब 12 बजे अचानक गेहूं की फसल में भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही खेत स्वामी और अन्य ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने का प्रयास करते हुए पुलिस और दमकल केंद्र पर सूचना दी गई। प्रारंभिक जांच में आग का कारण किसी चिंगारी को बताया जा रहा है, हालांकि सटीक कारणों का पता लगाया जा रहा है। थाना प्रभारी विजय गुप्ता को जैसे ही घटना की सूचना मिली, वे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। आग से किसानों को भारी नुकसान हुआ है, जिससे क्षेत्र में मायूसी छाई हुई है।
जांच शुरू की
पुलिस और प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने पीड़ित को मुआवजा दिलाने की प्रशासन के अधिकारियों से मांग की। अग्निनशमन विभाग की टीम का कहना है कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि किसी चिंगारी के कारण आग लगी है।

