Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ की कोतवाली हापुड़ नगर पुलिस और चैन लुटेरे के बीच गुरुवार की रात को मुठभेड़ गई। बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई, जबकि कार्रवाई में बदमाश घायल हो गया। घायल को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) जितेंद्र शर्मा ने बताया कि गुरुवार की रात को कोतवाली हापुड़ नगर पुलिस टीम संदिग्ध लोगों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी बीच बाइक सवार एक संदिग्ध आता दिखाई दिया। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो आरोपी रेलवे स्टेशन की तरफ शिव मंदिर की ओर भागने लगा। पुलिस टीम ने पीछा कर आरोपी की घेराबंदी कर ली। इसी बीच बाइक सवार आरोपी ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग की तो पैर में पुलिस की गोली लगने से आरोपी घायल हो गया।
कौैन है पकड़ा गया आरोपी (Hapur)
पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) जितेंद्र शर्मा ने बताया कि घायल आरोपी नगर के मोहल्ला गणेशपुरा निवासी अश्वनी है। घायल बदमाश शातिर अपराधी है। उसके आपराधिक इतिहास के बारे में अन्य जनपदों और थानों से जानकारी की जा रही है।
यह किया गया बरामद (Hapur)
पुलिस ने बताया कि आरोपी के कब्जे से चैन लूटने की वारदात में प्रयुक्त बाइक, लूटी गई चैन, तमंचा, कारतूस बरामद किया गया है।
स्कूटी सवार महिला से छीनी थी चैन (Hapur)
11 मार्च की रात को आनंद विहार कालोनी निवासी शशांक अपनी पत्नी आंचल के साथ स्कूटी पर सवार होकर गढ़ रोड पर जा रहे थे। जैसे ही वह नगर पालिका गेट के सामने पहुंचे तो बाइक सवार एक युवक ने चलती स्कूटी पर शशांक की पत्नी की चैन छीनकर फरार हो गया था। पुलिस आरोपी की तभी से तलाश कर रही थी।


