Khabarwala 24 News Hapur: Hapurयूपी के जनपद हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामगढ़ी से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला अपने तीन छोटे बच्चों को छोड़कर पति के चाचा के बेटे के साथ फरार हो गई। पीड़ित पति ने कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, मोहल्ला रामगढ़ी निवासी अर्जुन की शादी वर्ष 2017 में ग्रेटर नोएडा के एनटीपीसी क्षेत्र के गांव जारचा निवासी लक्ष्मी से हुई थी। इस दंपती के तीन बच्चे हैं, जिनमें दो बेटियां और एक बेटा शामिल है। अर्जुन गाड़ियों पर पेंटिंग का काम कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। अर्जुन ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी लक्ष्मी पड़ोस में रहने वाले अपने चाचा के बेटे के साथ अचानक घर छोड़कर चली गई। उसने बताया कि पत्नी ने घर से 15 हजार रुपये नकद और कुछ आभूषण भी साथ ले लिए। अर्जुन ने अपनी पत्नी और उस व्यक्ति की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पत्नी से फोन पर संपर्क करने की कोशिश भी नाकाम रही।
बच्चे हो रहे परेशान
इस मामले ने लोगों को स्तब्ध कर दिया है। अर्जुन के तीनों बच्चे, जो अभी छोटे हैं, अपनी मां के बिना परेशान हैं और उनके लौटने का इंतजार कर रहे हैं। इस घटना ने न केवल परिवार को भावनात्मक रूप से तोड़ा है, बल्कि सामाजिक स्तर पर भी कई सवाल खड़े किए हैं।
पुलिस ने तलाश की शुरू
कोतवाली पुलिस ने अर्जुन की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज किया है और फरार महिला व उसके साथ गए व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा। पुलिस विभिन्न संभावित स्थानों पर छानबीन कर रही है और मामले की गहन जांच कर रही है।

