Khabarwala 24 News Hapur: Hapur अखिल भारतीय विदार्थी परिषद के कार्यकर्ताओ द्वारा पर्यावरण दिवस पर देश भर में एक साथ पौधे लगाओ, पर्यावरण बचाओ अभियान चलाया गया। इसी क्रम में यहां पर एसएसवी डिग्री कॉलेज में पौधारोपण किया गया।
पौधों की देखभाल की ली जिम्मेदारी (Hapur)
पौधारोपण करने के बाद छात्रों ने पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी ली। मुख्य अतिथि वन क्षेत्राधिकारी एम. काण्डपाल व कॉलेज के प्राचार्य नवीन चंद एवं प्रॉफेसर लक्ष्मण गौतम , एस एस वी कॉलेज के पूर्व छात्र संघ पदाधिकारी व जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो मोहित पाल व युवा मोर्चा के मंत्री राहुल पंडित ने संयुक्त रूप से पौधारोपण किया।
पौधे जीवन का अभिन्न अंग (Hapur )
इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्ती परिषद के एबीवीपी के तहसील संयोजक तुषार भरद्वाज ने बताया की पौधे हमारा जीवन का अभिन्न अंग है ।
यह रहे मौजूद (Hapur)
जिसमे नगर मंत्री अनुज वर्मा , अवनीश त्यागी ,आदित्य अग्रवाल ,संकेत शर्मा आदित्य सिंह आदि मौजूद थे।