Khabarwala 24 News Hapur: Hapur अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को कोलकाता में एक ट्रेनिंग महिला चिकित्सक की दुष्कर्म के बाद हत्या के दोषियों को कठोर दंड देने की मांग करते हुए पैदल मार्च निकाला। बाद में पदाधिकारियों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया (Hapur)
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने बताया कि उनका संगठन निरंतर छात्र हित के साथ समाज हित में भी काम करता है। पश्चिम बंगाल के एक मेडिकल कालेज में ट्रेनी महिला डाक्टर के साथ दुष्कर्म कर नृशंस हत्या कर दी गई थी। इस घटना पर बंगाल सरकार मौन है और दोषियों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं कर रही है। जिस पर देश में भारी आक्रोश व्याप्त है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भी इस घटना की घोर निंदा करता है। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की ममता बनर्जी सरकार में ऐसी घटनाएं आए दिन घटित हो रही हैं, लेकिन बंगाल सरकार चुप्पी साधते हुए इन घटनाओं के दोषियों को संरक्षण प्रदान कर रही है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने की यह मांग (Hapur)
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति से ट्रेनिंग महिला डाक्टर से दुष्कर्म और नृशंस हत्या के दोषियों को फांसी की सजा देने, पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायक प्रदान करते हुए एक सरकारी नौकरी देने, ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कठोर कानून बनाने, सुरक्षा गार्ड परिसर में 24 घंटे सुरक्षा गार्ड तैनात होने, सीसीटीवी कैमरे से परिसर को लैंस कराने, परिसरों में प्रकाश व्यवस्था समुचित कराने, महिला छात्राें के लिए एक अलग से महिला सेल होने की मांग की है।