Khabarwala 24 News Garhmukteshwar (Hapur) (अमजद खान): Hapur Accident गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र में स्याना चौपला के पास सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति की कार की चपेट में आकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला (Hapur Accident)
पुलिस के अनुसार जनपद संभल निवासी मोतीलाल परिवार के साथ बस से उतरकर किसी काम से नगर में आ रहे थे। इसी दौरान जब वह राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर स्याना चौपला के पास सड़क पार कर रहे थे, तभी एक कार की चपेट में आकर उनकी मौत हो गई। हादसे में मोतीलाल की मौत से परिजन में कोहराम मच गया। आरोपी मौके से फरार हो गया।
क्या कहती है पुलिस (Hapur Accident)
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर है। आरोपी चालक की तलाश की जा रही है। प्रयास है कि उसे जल्द गिरफ्तार किया जा सके।