Khabarwala 24 News Hapur: Hapur Accident News दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आग लगने से नगर के मोहल्ला चमरी निवासी एक युवक की मौत हो गई।हादसे में युवक की मौत की सूचना मिलने पर परिजन में कोहराम मच गया और मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई।
क्या है पूरा मामला (Hapur Accident News)
नगर के मोहल्ला चमरी निवासी हरीश कुमार ने बताया कि उसका भाई अमित कुमार वरन पावर सिस्टम दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है। 13 मार्च को उसका भाई जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में काम कर रहा था कि अचानक वहां आग लग गई। जबतक दमकल कर्मी आग पर काबू पाते तब तक आग में झलसने से उसकी मृत्यु हो गई।
परिजन में मचा कोहराम (Hapur Accident News)
हादसे की सूचना जैसे की परिजन को मिली तो उनमें कोहराम मच गया। आनन फानन में परिजन दिल्ली पहुंचे और शव लेकर नम आंखों के बीच अंतिम संस्कार किया गया। बताया गया कि मृतक के तीन बच्चे हैं। पत्नी पूनम व अन्य परिजन का रो रोकर बुरा हाल हो गया। आसपास के लोग उन्हें सांत्वना दे रहे थे। वहीं मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई।