Hapur Accident News Khabarwala 24 News Hapur: धौलाना थाना क्षेत्र में मसूरी-धौलाना रोड स्थित देहरा गांव के पास बुधवार की देर शाम दो बाईकों की भिड़ंत हो गई। जिसमें पिता की मौत हो गई। जबकि उसके बच्चे व पत्नी घायल हो गई। जबकि दूसरी बाइक पर सवार दो लोग भी घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम लालपुर थाना धौलाना निवासी यासीन पुत्र यामीन परिवार के साथ गाजियाबाद रहता था। बुधवार को वह पत्नी और बच्चों के साथ बाईक पर सवार होकर अपने गांव लालपुर आया था। वहां से वापस लौटते समय जब वह मसूरी-धौलाना रोड स्थित देहरा गांव के पास पहुंचा तो दूसरी बाइक से भिड़त हो गई। इस हादसे में दोनों बाइक सवार लोग घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने यासीन को मृतक घोषित कर दिया जबकि उसकी पत्नी रुबीना, बच्चे आबू बकर, अक्सा, गुलनाज व दूसरी बाइक पर सवार ग्राम सिवाया निवासी ध्रुव व अनीस घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।