Khabarwala 24 News Hapur: Hapur Accident News बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में गांव रमपुरा के जंगल में लकड़ी लेने गई दो महिलाओं पर हाईटेंशन तार टूट कर गिर गया। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौक हो गई। हादसे से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
जानकारी के अनुसार ग्राम बनखंडा निवासी शांति और किरन रमपुरा के जंगल में लकड़ी लेने गई थी। वह लकड़ी लेते हुए नहर की पटरी पर पहुंच गई।इसी बीच वहां से गुजर रहे हाइटेंशन लाइन का तार अचानक टूट गया और उसकी चपेट में आकर दोनों की मौक पर ही मौत हो गई। इस हादसे की सूचना जैसे ही गांव में पहुंची तो परिजन में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। काफी संख्या में ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंच गए।
हादसे की सूचना मिलने पर बाबूगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी कर विद्युत निगम के अधिकारियों को भी हादसे की जानकारी दी गई। पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
शवों की हो गई बुरी हालात (Hapur Accident News)
हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दोनों महिलाओं का शरीर बुरी तरह से झुलस गया था और कई स्थानों से त्वचा जल गई थी। शवों की हालत काफी खराब हो गई थी।