Khabarwala 24 News Hapur : Hapur Accident News कोतवाली क्षेत्र में मोदी नगर रोड पर केशव नगर पुलिस चौकी के पास ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर बाइक सवार महिला की मौत हो गई। जबकि मृतका का पुत्र बाल बाल बच गया। हादसे से परिजन में कोहराम मच गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्या है पूरा मामला (Hapur Accident News)
जानकारी के अनुसार आदर्श नगर कालोनी निवासी माया देवी अपने पुत्र प्रिंस के साथ बाइक पर सवार होकर गांव सरावा स्थित अपने खेतों पर जा रही थी। जैसे ही वह केशव नगर पुलिस चौकी के पास पहुंची तो ट्रैक्टर ट्राली से बाइक की भिड़त हो गई। इस हादसे में ही माया देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन फानन में लोगों की मदद से घायल को जिला अस्पताल ले गए, लेकिन चिकित्सक ने मृतक घोषित कर दिया। जबकि प्रिंस बाल बाल बच गया।
परिजन में मचा कोहराम (Hapur Accident News)
माया देवी की मौत की सूचना जैसे ही परिजन को मिली तो उनमें कोहराम मच गया। आनन फानन में परिजन और मोहल्ले के लोग अस्पताल पहुंच गए। मृतका के पति सुभाष का रो रोकर बुरा हाल हो गया। आसपास के लोग परिजन को सांत्वना दे रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने शुरू की जांच (Hapur Accident News)
पुलिस का कहना है कि ट्रैक्टर ट्राली में ट्रांसफार्मर रखा हुआ था। ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।