Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर बिसमिल्ला होटल के पास रविवार सुबह ट्रक और पीछे से आ रहे बोलेरो पिकअप गाड़ी की जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटना में बोलेरो गाड़ी के हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक समेत दो लोग घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
जानकारी के अनुसार बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम जखेड़ा रहमतपुर निवासी बोलेरो चालक देवा, हेल्पर बलराम और सोनू रविवार सुबह को दिल्ली से पशुओं का राशन लेकर वापस लौट रहे थे। सुबह करीब पांच बजे जैसे ही वह बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर बिसमिल्ला होटल के पास पहुंचे तो आगे जा रहे ट्रक में पीछे से बोलेरो की टक्कर लग गई।
बोलेरो के परखच्चे उड़ गए (Hapur)
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए । दुर्घटना में बलराम की मौके पर मौत हो गई। जबकि सोनू और देवा घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही बाबूगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और घायल और मृतक के परिजन को सूचना देते हुए घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
परिजन में मचा कोहराम (Hapur)
बलराम की मौत की सूचना मिलते ही परिजन में कोहराम मच गया। आनन फानन में वह मौके पर पहुंचे। मौके पर जमा परिजनों को पड़ोसी सांत्वना दे रहे थे।
पुलिस जांच में जुटी (Hapur)
थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि मृतक के भाई धर्मेंद्र की ओर से तहरीर मिली है। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। घटना का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
