Sunday, December 22, 2024

Hapur लेखपाल ने मांगी रिश्वत, रंगे हाथ हुआ ट्रैप, सर्तकता अधिष्ठान मेरठ की टीम ने पकड़ा

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur दाखिल खारिज के नाम पर एक पीड़ित से 90 हजार रुपये की रिश्वत मांगने पर शनिवार को मेरठ से आई सर्तकता अधिष्ठान टीम ने लेखपाल को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते दबोच लिया। उसके खिलाफ गढ़मुक्तेश्वर थाने में मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है।

क्या है पूरा मामला (Hapur)

बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के देहराकुटी में ओम बिल्डिंग मैटिरियल की दुकान करने वाले एक शिकायतकर्ता ने मेरठ सेक्टर की सर्तकता अधिष्ठान टीम को बताया था कि उनके द्वारा मार्च 2024 को सचिन चौहान निवासी ग्राम सलारपुर थाना बहादुरगढ़ से 240 वर्ग गज व्यावसायिक भवन बजरिये बैनामा 75 लाख में खरीदा था। जिसमें स्टांप ड्यूटी 93 लाख रुपये के हिसाब से लगी थी। जिसका कब्जा उनके द्वारा मई 2024 में प्राप्त भी कर लिया गया था। इस भवन का दाखिला खारिज की प्रक्रिया के लिए शिकायतकर्ता द्वारा जुलाई 2024 में गढ़मुक्तेश्वर तहसीलदार के यहां आवेदन किया था। इस प्रक्रिया के संबंध में हल्का लेखपाल विपिन धामा 3-4 दिन पहले उसकी दुकान पर आए और दाखिला खारिज करने के नाम पर भवन की कीमत का एक प्रतिशत के हिसाब से 90 हजार रुपये रिश्वत के रूप में मांगे।

लेखपाल से जताई थी रुपये देने में असमर्थता (Hapur)

शिकायतकर्ता ने टीम को जानकारी दी थी कि 15 अगस्त को उनके पिता तहसील गढ़मुक्तेश्वर में लेखपाल विपिन धामा से मिले और 90 हजार रुपये देने में असमर्थता व्यक्त की थी और शिकायतकर्ता के पिता के अनुरोध पर लेखपाल विपिन धामा ने 50 हजार रुपये रिश्वत लेकर दाखिला खारिज करने की बात तय हो गई। लेखपाल की शिकायत पीड़ित ने मेरठ की सर्तकता अधिष्ठान टीम को शिकायत दर्ज कराई थी।

टीम ने रुपये लेते हुए रंगे हाथ दबोचा (Hapur)

पीड़ित की शिकायत पर शनिवार को टीम ने आरोपी लेखपाल विपिन धामा को रंगे हाथ दबोचने की रणनीति तैयार की। इसके बाद जब शिकायतकर्ता लेखपाल को 50 हजार रुपये दे रहा था तभी टीम ने उसे ट्रैप कर लिया और रंगे हाथ रिश्वत लेते दबोच लिया।

आरोपी लेखपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी (Hapur)

सर्तकता अधिष्ठान टीम ने जब लेखपाल को रंगे हाथ रिश्वते लेते दबोचा तो इलाके में अफरा-तफरी मच गई। टीम आरोपी लेखपाल को पकड़ गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली ले गई। जहां आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

इन नंबर पर करें शिकायत (Hapur)

सतर्कता अधिष्ठान द्वारा भ्रष्टाचार के विरूद्ध निरन्तर कार्यवाही की जाती है। यदि कोई लोक सेवक (राजपत्रित/अराजपत्रित / अन्य) द्वारा सरकारी कार्य के बदले रिश्वत की मांग की जा रही है तो रिश्वत विरोधी हैल्पलाईन नम्बर 9454401866 पर शिकायत दर्ज करायी जा सकती है।

Hapur लेखपाल ने मांगी रिश्वत, रंगे हाथ हुआ ट्रैप, सर्तकता अधिष्ठान मेरठ की टीम ने पकड़ा Hapur लेखपाल ने मांगी रिश्वत, रंगे हाथ हुआ ट्रैप, सर्तकता अधिष्ठान मेरठ की टीम ने पकड़ा Hapur लेखपाल ने मांगी रिश्वत, रंगे हाथ हुआ ट्रैप, सर्तकता अधिष्ठान मेरठ की टीम ने पकड़ा Hapur लेखपाल ने मांगी रिश्वत, रंगे हाथ हुआ ट्रैप, सर्तकता अधिष्ठान मेरठ की टीम ने पकड़ा Hapur लेखपाल ने मांगी रिश्वत, रंगे हाथ हुआ ट्रैप, सर्तकता अधिष्ठान मेरठ की टीम ने पकड़ा Hapur लेखपाल ने मांगी रिश्वत, रंगे हाथ हुआ ट्रैप, सर्तकता अधिष्ठान मेरठ की टीम ने पकड़ा Hapur लेखपाल ने मांगी रिश्वत, रंगे हाथ हुआ ट्रैप, सर्तकता अधिष्ठान मेरठ की टीम ने पकड़ा Hapur लेखपाल ने मांगी रिश्वत, रंगे हाथ हुआ ट्रैप, सर्तकता अधिष्ठान मेरठ की टीम ने पकड़ा

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles