Khabarwala 24 News Hapur: Hapur जनपद की थाना हापुड़ देहात पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार कर चोरी की बाइक बरामद की है। बरामद की गई बाइक पांच दिन पहले ग्राम असौड़ा से घर के बाहर से चोरी हुई थी।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि 21 जून को ग्राम असौड़ा निवासी सावेज की बाइक चोर उसके घर के बाहर से चोरी कर ले गए थे। पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। पुलिस टीम थाना क्षेत्र में ट्याला अंडर पास के पास संदिग्ध लोगों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी बीच एक संदिग्ध आता दिखाई दिया। पुलिस को देख वह भागने लगा, लेकिन घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि आरोपी वाहन चोरी करने वाले गिरोह का सदस्य ग्राम ट्याला निवासी जितेंद्र है।
असौड़ा से चोरी हुई थी बाइक (Hapur)
पुलिस ने बताया कि आरोपी के कब्जे से पांच दिन पहले गांव असौड़ा निवासी साबेज की चोरी हुई बाइक बरामद की है। आरोपी से पूछताछ में पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली हैं। जिनके बारे में जांच की जा रही है।