Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव धनौरा स्थित सर्राफ की दुकान का शटर चोटकर चोरों ने हजारों रुपये के चांदी के आभूषण और नगदी चोरी कर ली। बृहस्पतिवार सुबह चोरी की जानकारी पर पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
जानकारी के आनुसार थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के स्वर्ग आश्रम रोड स्थित मोहल्ला केशव नगर के नितेश ने बताया कि उसकी गांव धनौरा के मुख्य मार्ग पर श्री गणेश ज्वेलर्स के नाम से सर्राफ की दुकान है। बुधवार देर शाम वह दुकान बंद कर घर लौट गए थे। देर रात दुकान पर लगा शटर उखाड़ कर चोर दुकान के अंदर दाखिल हो गए। चोरों ने दुकान से ढाई सौ ग्राम चांदी के आभूषण व एक हजार रुपए चोरी कर लिए और फरार हो गए।
पुलिस ने जांच शुरू की (Hapur)
वारदात को अंजाम देते वक्त चोर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद हो गए। बृहस्पतिवार सुबह पीड़ित दुकान पर पहुंचा तो शटर उखड़ा देखकर उसके होश उड़ गए। इसके बाद उसे चोरी की जानकारी हुई। मामले की सूचना पुलिस को दी। थाना हापुड़ देहात प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित मामले की जांच की जा रही है जल्द ही वारदात का पर्दाफाश कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।