Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के मोहल्ला भगवानपुरी में संचालित सिलवरकइन माइक्रोफाउंडेशन के निदेशक ने कंपनी में काम करने वाले आठ लोगों के खिलाफ मुकदाम दर्ज कराया है। आरोपियों पर कंपनी के नाम पर अवैध वसूली, ठगी करने, कंपनी के आफिस से पैसे और जरूरी कागजात लेकर ब्लैकमेल करने, कंपनी के आंतरिक और ग्राहकों के संबंधित दस्तावेजों को नष्ट करने आदि का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
कंपनी के निदेशक रोहित अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि कंपनी ने आशीष कुमार, अनिल कुमार, सोनू चौधरी को फील्ड एजेंट/ऋण वसूली एजेंट के रूप में नियुक्त किया था। कंपनी ने तीनों कर्मचारियों को 15 दिसंबर 2023 में ग्राहकों और कंपनी से धोखाधड़ी करने के आरोप में हटा दिया गया था। कंपनी से हटाए गए लोगों ने अपना बड़ा गिरोह बना लिया है। वह लोग ग्राहकों से पैसे वसूल कर रहे हैं और कह रहे हैं कि कंपनी बंद हो गई है।
लाखों रुपये ठग, ग्राहकों के दस्तावेज रखे (Hapur)
पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आशीष कुमार, विजेंद्र सिंह, मंजू, अनिल कुमार, सोनू चौधरी, हरीश कुमार, दीपक कुमार और देवेश कुमार ने कंपनी से जुड़े सैकड़ों लोगों के दस्तावेज अपने पास रख लिए हैं और करीब 17 लाख रुपये से अधिक का लोन उन्हें दिला दिया। जिसके बाद वह लोग बिना कंपनी के अनुमति के वसूली कर रहे हैं। आठ आरोपियों में से अनिल कुमार और सोनू चौधरी ने अपने निजी बैंक खाते में पिछले 8 महीनों में ग्राहकों से लगभग 26 लाख रुपये ठग कर ली और इस पैसे को अपने किसी परिचित के खाते में स्थानांतरित करा दिया। जबकि आरोपी मंजू के माध्यम से सभी आरोपियों ने करीब 40 लाख रुपये का गरीब लोगों को लोन दिया है और उनके पास करीब 900 ग्राहकों के दस्तावेज हैं। इन कागजों का वह दुरुपयोग भी कर सकते हैं।
पुलिस ने मामले की जांच की शुरू (Hapur)
थाना हापुड़ देहात के प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।