Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के हाफिजपुर थाना क्षेत्र के गांव बड़ौदा सिहानी में युवक पर जानलेवा हमला करने वाले चार आरोपियों पुलिस की गिरफ्त से फरार हैं। पुलिस ने अब न्यायालय के आदेश पर गांव में मुनादी कर आरोपियों के घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
हाफिजपुर थाना प्रभारी आशीष पुंडीर ने बताया कि 29 नवंबर 2024 को आरोपी नाजिम, आबिद, महबूब व जीशान गांव निवासी अनस पर धारदार हथियार व ईंट पत्थरों से जानलेवा हमला कर दिया था। जिसमें अनस गंभीर रूप से घायल हो गया था। गंभीर हालत में अनस को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसे चिकित्सकों ने मेरठ के लिए रेफर कर दिया था। हमले में अनस के परिवार के ही उजैफ व साद को भी चोटेंं आई थी। इसके बाद आरोपी गाली गलौज कर अनस को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए थे। इस संबंध में पीडि़त अनस के भाई माहिर खान ने मुकदमा दर्ज कराया था।
पेश न होने पर होगी कुर्की की कार्रवाई (Hapur)
न्यायालय के आदेश पर पुलिस टीम ने गांव में मुनादी कर चारों आरोपियों के घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया गया है। आरोपियों की पुलिस भी तलाश कर रही है। अगर वह नहीं मिले या पेश नहीं हुए तो उनके घरों की कुर्की की जाएगी।

