Khabarwala 24 News Hapur: Hapur पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में बेकाबू कार की चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने कार के चालक और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
बीते बृहस्पतिवार को एक कार हापुड़ से गाजियाबाद की तरफ जा रही थी। नेशनल हाईवे-नौ पर स्थित चंडी मंदिर के पास कार चालक ने एक कार को जोरदार टक्कर मार दी थी। जिससे कार चालक घबरा गया और यू-टर्न लेकर भागने लगा। तभी कार सवार ने बाइक सवार राहुल सैनी और पैदल जा रहे जॉनी को रौंद दिया था। एक युवक कार के बोनट में फंस गया था। कार का चालक करीब दौ सौ मीटर तक उसे घसीटता हुआ ले गया। हादसे को अंजाम देने के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया था। इस हादसे की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया था।
मोनार्ड यूनिवर्सिटी के पास से पकड़े गए दोनों आरोपी (Hapur)
इस मामले में पिलखुवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि रविवार को पुलिस टीम संदिग्धों की तलाश में गश्त कर रही थी। तभी सूचना मिली कि पिलखुवा में हादसे को अंजाम देने वाले आरोपी कहीं फरार होने की फिराक में हैं। जिस पर पुलिस टीम ने मोनार्ड यूनिवर्सिटी के पास स्थित रेलवे फाटक पर जाल बिछा दिया। जहां से जिला गाजियाबाद के थाना मसूरी के गांव निडौरी निवासी तसव्वर और मेहताब को गिरफ्तार किया गया है। घटना के वक्त तसव्वर कार को चला रहा था।