Khabarwala 24 News Hapur: Hapur (अमजद अली) अपर पुलिस महानिदेशक धुव्रकांत ठाकुर ने गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही नवनिर्मित नवनिर्माण होस्टल/बैरक लोकार्पण किया।
यह दिए निर्देश (Hapur)
सोमवार को अपर पुलिस महानिदेशक ध्रुपकांत ठाकुर गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पहुंचे। जहां उन्होंने नवनिर्मित होस्टल/बैरक का लोकार्पण किया ।इसके साथ ही उन्होंने कोतवाली का निरीक्षण करते हुए अभिलेखों, मालखाना, असलाह आदि का निरीक्षण किया। विवेचनाों का जल्द से जल्द निस्तारण कर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

यह रहे मौजूद (Hapur)
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानेजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार भटनागर, पुलिस क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्रा, थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार, एडिशनल एसएचओ नरेश धीमान समेत अनेक पुलिस कर्मी मौजूद थे।


