Khabarwala 24 News Hapur: Hapur एआरटीओ (उपसंभागीय कार्यालय) कार्यालय में शुक्रवार की सुबह एडीएम और एसडीएम सदर ने छापा माक कार्रवाई की। कार्यालय के बाहर खुली रहने वाली दलालों की दुकानों के शटर बंद हो गए और सभी वहां से भाग गए। यहां तक कि कार्यालय में काम करने वाले प्राइवेट कर्मचारी तक नौ दो ग्यारह हो गए। दोनों अफसर करीब एक घंटे तक दोनों कार्यालय में रहे, लेकिन कोई बाहरी व दलाल उनके हाथ नहीं लग सका।
अफसरों के पहुंचते ही रफू चक्कर हुए दलाल (Hapur)
शासन के वरिष्ठ अदिकारियों के निर्देश पर शुक्रवार की सुबह एडीएम संदीप कुमार और एसडीएम शुभम श्रीवास्ताव एआरटीओ कार्यालय पर पहुंचे। अफसरों के कार्यालय में आता देख प्राइवेट रूप से काम कर रहे कर्मचारी दूसरे दरवाजों से बाहर की ओर दौड़ पड़े। छापे की सूचना आग की तरह फैल गई और कार्यालय के बाहर खुली दलालों की दुकानें के शटर गिर गए। कुछ दुकानें बंद करके चले गए, जबकि कुछ शटर गिराकर दुकान के अंदर बंद हो गए। दोनों अफसरों ने उपस्थिति रजिस्टर की जांच की। एआरटीओ प्रशासन छवि सिंह और अन्य सभी कर्मचारी मौके पर मौजूद मिले। जिनसे अधिकारियों ने कार्यालय से संबंधित कुछ जानकारी ली।