Khabarwala24 News Hapur (अमजद खान): Hapur तहसील गढ़मुक्तेश्वर के सिंभावली ब्लॉक की ग्राम पंचायत मौहम्मदपुर खुडलिया के अंतर्गत एनएच- 24 पर स्थित शिक्षा के मंदिर के रूप में अग्रणीय जनता जूनियर हाई स्कूल में प्रवेश सत्र 2024-25 सत्र का प्रारंभ करते हुए कक्षा 1 से लेकर कक्षा 10 तक के छात्र-छात्राओं के प्रवेश निशुल्क प्रारंभ कर दिए गए हैं।
नए सत्र का किया शुभारंभ
जानकारी देते हुए बताया गया कि सिंभावली ब्लॉक की ग्राम पंचायत मौहम्मदपुर खुडलिया के अंतर्गत पुराने एनएच- 9 पर स्थित जनता जूनियर हाई स्कूल कमेटी अध्यक्ष अरविंद कुमार भारद्वाज, प्रबंधक पूर्व प्रधान चौधरी धन सिंह खुडलिया, कमेटी सचिव श्रीपाल सिंह, पुष्कर शर्मा, योगेश शर्मा के द्वारा मां सरस्वती के चरणों में मंत्रो उच्चारण विधि विधान के साथ दीप प्रज्वलित कर नए सत्र का प्रारंभ किया।
यह रहे मौजूद (Hapur)
इस मौके पर ग्राम प्रधान देवेंद्र डींगरा, महावीर सिंह उर्फ लीलू भैय्या, पूर्व प्रधान चौधरी धन सिंह, अरविंद कुमार भारद्वाज, अशोक कुमार, रिंकल फौजी सहित सामाजिक लोग मौजूद रहे।