Khabarwala 24 News Hapur: Hapur अधिवक्ता परिषद ब्रज इकाई हापुड द्वारा अधिवक्ता परिषद स्थापना दिवस व हिन्दी दिवस कार्यक्रम का आयोजन कचहरी स्थित लाईब्रेरी में किया गया। बैठक का शुभारंभ राष्ट्रगीत के साथ किया गया ।
अधिवक्ता परिषद के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला (Hapur)
बैठक में जिला हापुड इकाई के संरक्षक राजकुमार त्यागी द्वारा अधिवक्ता परिषद के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अधिवक्ता परिषद (ब्रज) सत्यपाल सिंह तोमर ने बताया कि अधिवक्ता परिषद का गठन भारत के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पंहुचाने के उद्देश्य से किया गया।
हिन्दी भाषा का महत्व बताया (Hapur )
प्रदेश मंत्री शंकर सैनी ने हिन्दी दिवस व हिन्दी भाषा का महत्व बताया। मुख्य अतिथि अधिवक्ता परिषद के ब्रज प्रदेश के कोषाध्यक्ष कमल सिंह एडवोकेट ने बताया कि अधिवक्ता परिषद की स्थापना 7 सितम्बर 1992 को दत्तोपन्थ थैगडे द्वारा उच्च गुणवत्ता व राष्ट्र के प्रति सम्र्पण के भाव से कार्य करने वालें अधिवक्ताओं को तैयार करने हेतु की गई ।
यह रहे मौजूद (Hapur)
बैठक का संचालन जिला महामंत्री अनोद श्रीवास्तव व जिला मंत्री प्रथम अजय सिंह तोमर ने संयुक्त रूप से किया। कार्यकम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष शिव मंगल लाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। बैठक में मुख्य रूप से सौरभ कुमार गौड, गौरव शर्मा, बलराम तोमर, दुर्गा माहेश्वरी, सुशान्त बंसल, उदित कुमार, आशीष कुमार, अजय सैनी, नरेश चन्द शर्मा, राहुल कुमार धारवान, सौरभ रूहेला, सक्षम जैन, बब्लू सैनी, आदित्य शर्मा, विमल प्रजापति, मनोहर हरित, सुबोध गोस्वामी, विवेक गर्ग, मोनिका सिद्ध, नवनीत सहलौत, विजय चौहान, संस्कार सहलौत आदि अधिवक्ता उपस्थित रहें।