Thursday, April 24, 2025

Hapur अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 को लेकर अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन, डीएम को सौंपा ज्ञापन

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur हापुड़ बार एसोसिएशन के पदाधिकारी और सदस्यों ने अधिवक्ता संशोधन बिल को लेकर जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया।

क्या है पूरा मामला (Hapur)

हापुड़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय कंसल और सचिव वीरेंद्र सैनी के नेतृत्व में मंगलवार को अधिवक्ता जिला मुख्यालय पर पहुंचे। जहां अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 को जोरदार विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी की गई। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा गया। जिसमें कहा गया कि केंद्र सरकार द्वारा अधिवक्त्ता अधिनियम 1961 में संशोधन कर नया कानून लाने की तैयारी की जा रही है ।

अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 का नया ड्राफ्ट बनाया जा रहा है तथा उक्त बिल पास होकर कानून में तब्दील कर दिया जाएगा। प्रस्तावित अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 में धारा-4, घारा-9, धारा-24ए, धारा-24वी, धारा-26ए, घारा 35ए, धारा-36, धारा-49, धारा-49ए (1) के प्रस्तावित संशोधन के अलावा भी ऐसे प्राविधान प्रस्तावित किए गए हैं जो अधिवक्ताओं के हितों को प्रत्यक्ष रुप से प्रभावित कर रहे हैं । जोंकि अधिवक्ताओं के सवैधानिक अधिकार, अनुच्छेद-19 अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता व अनुच्छेद-21 जीवन और व्यक्तिगत स्वंतत्रता का हनन करता है।

Hapur
Hapur

ज्ञापन में यह भी बताया (Hapur)

इस प्रस्तावित संशोधन से भविष्य में बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश, समस्त बार एसोसियेशन, एवं अधिवक्ताओं की मौलिक स्वंतत्रता, एकता व अखण्डता को खंडित करने तथा दमन करने के आशय को परिलक्षित करता है। संशोधन बिल 2025 अधिवक्ताओं के हितों व अधिकारों पर घोर कुठाराघात है। प्रस्तावित अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 का हापुड बार एसोसिएशन के समस्त अधिवक्तागण विरोध प्रदर्शित करते हैं।

यह रहे मौजूद (Hapur)

इस अवसर पर हापुड़ बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ठाकुर गजेंद्र सिंह चौहान, अजित चौधरी, रमेश चंद्रा, भोपाल शिशोदिया, नवनीत सहलोत, सुशील आजाद, सतबीर सिंह, अमित पायल, शाहिद, आंबेडकर, दिनेश सैनी, गुलबहार, सतेंद्र गौड़, सुधांशु शर्मा, योगेश शर्मा, अंकुर शर्मा, ज़र सैफी, अक्षय गुप्ता, रफत, प्रवीण गुप्ता, फैजल, अनस, पीयूष शर्मा, अशोक, मोहित वर्मा, अकबर अली, धर्मेंद्र, अमरेश, इरशाद, उज्जवल, बिलाल अहमद, कुलदीप, सतेंद्र चौहान समेत अनेक अधिवक्ता मौजूद थे।

Hapur
Hapur
add
add

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles