Thursday, April 24, 2025

Hapur गैस एजेंसी मैनेजर से लूटकांड का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तारी, 1.30 लाख रुपये, बाइक, अवैध हथियार बरामद

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Hapur  : (साहिल अंसारी) Hapurयूपी के जनपद हापुड़ की पिलखुवा कोतवाली इलाके के परतापुर रोड पांच जनवरी को दिन दहाड़े हुई गैस एजेंसी संचालक से लाखों की लूट मामले में स्वाट टीम व पिलखुवा पुलिस की संयुक्त टीम ने पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनसे घटना में प्रयुक्त बाइक और नकदी को बरामद किया है।एसपी ने आयोजित पत्रकार वार्ता में घटना से सम्बंधी पूरी जानकारी दी। फरार दो आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।

क्या है पूरा मामला (Hapur)

पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के परतापुर चौराहे के पास निर्मल गैस एजेंसी स्थित हैं।जनपद गाजियाबाद निवासी राकेश कुमार मुनीम का कार्य करते हैं।पांच जनवरी को वह तीन लाख इक्कीस हजार पांच सौ रूपये लेकर बैंक में जमा करने के लिए स्कूटी से जा रहें थें। जैसे ही वह लखपत की मढैया वाले मार्ग पहुँचे तो उनका तीन बाईक सवारों ने रास्ता रोककर रोक लिया। इससे पहले की वों कुछ समझ पाते की बदमाशो ने हथियार तानकर उनसे बैंक में जमा कराने हैं रही नकदी को छिन लिया था। जिसके बाद बदमाश घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए थें।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने किया खुलासा (Hapur)

गिरफ्तार बदमाशो ने पूछताछ में अपना नाम गुलफाम पुत्र गुल्लन खा निवासी बहलींम पुर थाना कोतवाली नगर और बिजेंद्र पुत्र छज्जू सिंह निवासी उटरावली थाना कोतवाली देहात जनपद बुलंदशहर बताया हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी पैसे की व्यवस्था के लिए अपराधिक घटनाओ को अंजाम देते हैं। पुलिस ने आरोपियों से लूटी हुई एक लाख तीस हजार की नकदी, रुपया जमा करने की पर्ची, एक हेंड बैंग, अवैध हथियार, लूट के रुपयों से खरीदी गई बाईक बरामद की हैं।

गाजियाबाद, गुजरात में भी की थी लूट की वारदात (Hapur)

गिरफ्तार आरोपियों ने तेरह फ़रवरी को जनपद गाजियाबाद के थाना सिहानी गेट में पेट्रोल पंप कर्मचारी से दस लाख 70 हजार रूपये की लूट व थाना कविनगर से 27 मई 2024 को एचपीसीएल पेट्रोल पंप मैनेजर से 95 हजार रूपये की लूट को अंजाम दिया था। गिरफ्तार आरोपी बिजेंद्र ने वर्ष 2014 में गुजरात के थाना सेटलाइट जनपद अहमदाबाद में एक करोड़ नो लाख पचास हजार रूपये की लूट व हत्या की घटना में शामिल था।जिसमें वह छः वर्ष जेल में रहने के बाद वर्ष 2014 में जमानत पर बाहर आया था। इसके द्वारा वर्ष 2001 में जनपद बिजनौर के थाना नहटोर में तीन लाख 50 हजार रूपये की पेट्रोल पंप लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।

शातिर अपराधी हैं पकड़े गए आरोपी (Hapur)

गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म के अंतर्राज्यीय लूटेरे हैं। जों अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर योजना बनाकर रेकी कर लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं। जिनके विरुद्ध जनपद हापुड़, गाजियाबाद, गुजरात राज्य में हत्या, लूट, डकैती, व आर्म्स एक्ट आदि के करीब आधा दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं।इस घटना में शामिल दो आरोपी इकराम पुत्र अकबर निवासी ग्राम सैमली थाना कोतवाली देहात जनपद बुलंदशहर, हाल पता नईबस्ती एक मीनार मस्जिद के पास कस्बा व थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर, नावेद पुत्र रशीद निवासी काला आम चौराहा के पास थाना कोतवाली नगर जनपद बुलंदशहर फरार हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीमों को लगाया गया हैं।

Hapur
Hapur
add
add

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles