Khabarwala 24 News Hapur : Hapur कान में इयरफोन की लीड लगाना एक युवक को भारी पड़ गया। दरअसल थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में एक युवक कान में इयरफोन की लीड लगाकर रेलवे ट्रैक पर दूध लेकर जा रहा था। उसी वक्त तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन की आवाज युवक को सुनाई नहीं दे पाई। ट्रेन उसे रौंदती हुई चली गई। इससे युवक की मौके पर ही तड़प तड़प कर मौत हो गई। इस हादसे से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
जानकारी के अनुसार, मृतक ऋतिक जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के शिवनगर का रहने वाला था। ऋतिक देहात क्षेत्र के इंद्रगढ़ी सें चैनापूरी फाटक होते हुए रेलवे क्रासिंग सें होकर दूध लेकर जा रहा था। जैसे ही वह रेलवे क्रासिंग पर जा रहा था , तभी तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन उसे उड़ा ले गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इससे आसपास इलाके में हड़कंप मच गया। युवक कान में इयर फोन लगाया हुआ था। बताया जा रहा है कि इसकी तेज आवाज होने के कारण वह ट्रेन की आवाज सुन नहीं पाया। जो उसकी मौत का कारण बन गई। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस का यह है कहना (Hapur)
थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में युवक की मौत की वजह कानों में लगा ईयरफोन लग रहा है। मृतक ऋतिक शिवनगर का रहने वाला था और दूध लेने के लिए घर से निकला था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
परिजन में मचा कोहराम (Hapur)
ऋतिक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत की सूचना मिलते ही परिजन में कोहराम मच गया। आनन फानन में परिजन और मोहल्लेवासी मौके पर पहुंचे। ऋतिक का शव देख उनका रो रोकर बुरा हाल हो गया था। मृतक के दो अन्य भाई और बहन भी हैं।