Khabarwala 24 News Hapur: Hapur एलाइंस क्लब क्रिस्टल की एक बैठक सिटी हार्ट में संम्पन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मति से रवि मोहन गर्ग को एलाइंस क्लब क्रिस्टल का अध्य्क्ष, योगेन्द्र कुमार (मोनू) को सचिव, कपिल अग्रवाल को कोषाध्यक्ष ,धीरज गर्ग को चेयरमैन, सचिन अग्रवाल (शालू) को पीआरओ पद के लिए वर्ष 2024-2025 के लिए चुना गया।
सदस्यों के सहयोग से किए जाएंगे सामाजिक कार्य (Hapur)
क्लब के अध्य्क्ष रवि मोहन गर्ग ने कहा कि एलाइंस क्लब क्रिस्टल पिछले कई वर्षों से सामाजिक और धर्मार्थ के कार्य करता आ रहा है और आगे भी इन कार्यो को बढ़ चढ़ कर करता रहेगा। सभी सदस्यों के सहयोग से प्रयास किया जाएगा कि अधिक से अधिक सामाजिक कार्य किए जा सकें। जिस विश्वास के साथ सभी ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है, उस विश्वास को वह कायम रखेंगे।
विगत वर्षों में कई सामाजिक कार्य किए (Hapur)
सचिव योगेन्द्र कुमार ने कहा कि क्लब ने विगत वर्षों में अनेकों सामाजिक कार्य किये है जैसे कलेक्टर गंज स्कूल में इन्वेंटर बैटरी,जैन मंदिर वाली गली के स्कूल में एलईडी, कड़कती ठंड में चाय वितरण, कंबल वितरण चिलचिलाती धूप में ठंडे शर्बत का वितरण, जगन्नाथ यात्रा में प्रसाद वितरण आदि अनेक कार्य किये है और आने वाले समय मे भी करता रहेगा।
यह रहे मौजूद (Hapur)
बैठक में पूर्व अध्यक्ष भगवंत गोयल, पुलकित जैन, मनीष गोयल, सचिन अग्रवाल, पंकज कंसल, सचिन गोयल, सर्वेश गोयल, विकास जैन, नवीन जैन, राहुल गुप्ता, मनोज कर्णवाल, राजेश वर्मा, सौरभ गोयल, धीरज गर्ग, सप्रेम चिटकारा, योगेश गर्ग (मोनू दीवान), कुलभूषण अग्रवाल, गौरव, आर.जी दिवाकर, मुकेश अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, रविन्द्र सिंघल, विश्वास गोयल, अतुल अग्रवाल आदि साथी मौजूद रहे।