Khabarwala 24 News Hapur: Hapur एलायंस क्लब हापुड़ क्रिस्टल के तत्वावधान में ज्येष्ठ गंगा दशहरा मेले पर रविवार को ठंडे मीठे शर्बत का वितरण गढ़ रोड पर किया गया। भीषण गर्मी में बड़ी संख्या में लोगों ने शर्बत पीकर गर्मी से राहत ली।
गर्मी से राहत पाई (Hapur)
क्लब के अध्यक्ष रवि मोहन गर्ग ने बताया कि समय-समय पर क्लब इस प्रकार की सामाजिक सेवाएं करता रहता है, इस गर्मी के मौसम को देखते हुए एलाइंस क्लब क्रिस्टल परिवार ने तय किया कि ठंडे दूध के शर्बत ओर मीठे ठंडे शर्बत का वितरण किया जाए जिससे गर्मी में जनता राहत ले सके। सचिव योगेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि एलायंस क्लब हापुड क्रिस्टल के दुआरा लगाए गए शिविर में हजारों राहगीरो ने शर्बत को पीकर गर्मी से राहत पाई। क्लब का उद्देश्य समाज हित में और जरूरतमंद लोगों के लिए कार्य करते रहना है।
यह रहे मौजूद (Hapur)
इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष रवि मोहन गर्ग,,सचिव योगेन्द्र कुमार मोनू, कोषाध्यक्ष कपिल अग्रवाल ,चेयरमैन धीरज गर्ग, क्लब के पीआरओ सचिन पंसारी और क्लब सदस्य भगवंत गोयल,पंकज कंसल, दीपक टिम्बर वाले, सर्वेश गोयल, विशवास गोयल,नवीन जैन,अरुण मित्तल ,अतुल गर्ग, गौरव अग्रवाल, राजेश वर्मा,मुकेश अग्रवाल,मनीष गोयल, रविन्द्र सिंघल ,अनिल बाजपेयी,आदि साथी मौजूद रहे।