Khabarwala 24 News Hapur: Hapur श्री रामलीला समिति के तत्वावधान में आयोजित श्री राम कथा में कल नौवे दिन कथा विश्राम होने के पश्चात आज बुधवार को शांति पाठ कार्यक्रम का आयोजन हुआ । जिसमें सभी यजमानों ने एवं जिन 96 महिलाओं ने कलश यात्रा वाले दिन कलश उठाए थे वह सभी सम्मलित हुए एवं विधिविधान से कलश को वापस दिया गया।
यज्ञ में आहूति दी (Hapur)
कलश के महत्व को पवनदेव चतुर्वेदी व्यास जी महाराज ने समझाया कि अपने घर की शुद्धि के लिए पूजा पाठ में आप कलश के जल की छिटो का वितरण करें। उन्होंने बताया कि इस कलयुग में केवल श्री राम नाम से ही व्यक्ति का उद्धार संभव है। शांति पाठ के बाद हवन का आयोजन किया गया जिसमें समस्त श्रोताओं ने, समस्त यजमानों ने, समस्त समिति के पदाधिकारीयो ने अपने परिवार सहित यज्ञ में आहुति दी । उसके बाद महाराज जी के दिव्य प्रवचन हुए।
सम्मानित किया (Hapur)
प्रवचन सम्पन्न होने के पश्चात श्री रामलीला समिति द्वारा व्यास जी एवं आचार्य गणों, श्री सनातन धर्म सभा समिति के पदाधिकारी को सम्मानित किया गया, समस्त टेंट वाले, साउंड वाले, बिजली वाले को सम्मानित किया गया । तत्पश्चात वहां उपस्थित श्रोताओं ने भी भव्य श्री राम कथा से भाव विभोर होकर श्री रामलीला मंचन को देखने आने का भी संकल्प लिया । प्रवचन सम्पन्न होने के पश्चात श्री कमल वर्मा एवं विमल वर्मा परिवार द्वारा प्रसादी का आयोजन किया गया।
यह रहे मौजूद (Hapur)
इस अवसर पर प्रधान रविंद्र गुप्ता, महामंत्री विनोद कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष उमेश अग्रवाल, रतनलाल ठेकेदार, डी.के. सर्राफ, रामकुमार गर्ग, नवीन वर्मा, नवीन गुप्ता, शुभम गोयल एडवोकेट, हरि प्रकाश जिंदल, अनिल टोपी, रवि गर्ग, राजीव गोयल, अंकुर गर्ग, विवेक सिंघल, मुकुट लाल वर्मा आदि मौजूद रहे