Khabarwala 24 News Hapur(Pilkhuwa):Hapur जनपद की पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में एक एंबुलेंस की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक के पुत्र ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस एंबुलेंस और उसके चालक की तलाश कर रही है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लाखन निवासी सुमित तोमर ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि 14 मई को उसके पापा गांव छिजारसी किसी कार्य से गए थे। इस दौरान सड़क पार करते समय हापुड़ की ओर से आ रहे एक बिना नंबर की एंबुलेंस नई गाडी इको का चालक तेज रफ्तार व लापरवाही की वजह से उसके पापा सतीश को टक्कर मार दी। जिन्हें गंभीर हालत में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।हादसे की सूचना मिलने पर मृतक के परिजन में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। आनन फानन में परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा (Hapur)
पिलखुवा पुलिस का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही एंबुलेंस का पता लगाकर उसके चालक को गिरफ्तार किया जाएगा।
Hapur एंबुलेंस ने छीन ली जिंदगी, मुकदमा दर्ज