Khabarwala 24 News Hapur: Hapur संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी और सदस्यों की चैंबर ऑफ कॉमर्स में बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें बिगड़ती बिजली व्यवस्था पर व्यापारियों ने जबरदस्त रोष व्यक्ति किया गया। चेतावनी दी कि अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा। शिवरात्रि महापर्व पर कांवर के मेले के मद्देनजर प्रशासन द्वारा जारी रूट प्लान पर विस्तृत चर्चा हुई।
रूट डायवर्जन को लेकर हुआ चर्चा (Hapur)
बैठक में अध्यक्ष ललित छावनी वाले ने कहा कि कांवड़ के मेले में प्रशासन द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था के रूट प्लान में ये आवश्यक है कि मेला भी सुचारू ढंग से हो तथा नगर के व्यापारियों को भी कोई असुविधा न हो। इसके लिए संयुक्त व्यापार मंडल उच्चाधिकारी गणों से मिलेगा।
आंदोलन की दी चेतावनी
महामंत्री व्यापारी नेता संजय अग्रवाल और युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव गर्ग सहित सभी व्यापारियों ने एक स्वर में हापुड में बिगड़ती बिजली व्यवस्था पर जबरदस्त रोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बिजली की बार बार ट्रिपिंग से जनता और व्यापारी भारी परेशानी में हैं किंतु कोई सुधार नहीं हो रहा है। ्रफैक्ट्रियों का संचालन मुश्किल हो रहा है। यदि ऐसा ही रहा तो संयुक्त व्यापार मंडल प्रदर्शन करेगा।
यह रहे मौजूद (Hapur)
बैठक में आदर्श अग्रवाल मनीष मक्खन इंदर कौशिक तुषार गुप्ता अनुज गर्ग पूर्व सभासद जय भगवान गौतम कपिल शिवम तेल वाले फेडरेशन के महामंत्री अमित सिंघल आदि उपस्थित रहे।