Khabarwala 24 News Hapur : Hapur हापुड़ पावर लूम बुनकर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शनिवार को अधीक्षण अभियंता को एक ज्ञापन दिया। जिसमें उन्होंने 39 माह का ब्याज सहित भुगतान लेने का विरोध किया। अधीक्षण अभियंता ने शासनादेश के अनुसार कार्रवाई का भरोसा दिया है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
शनिवार को हापुड़ स्माल स्कैल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान अमन गुप्ता, हापुड़ पावरलूम बुनकर एसोसिएशन के प्रधान पुरुषोत्तम शरण अग्रवाल और मंत्री हाजी गुफरान कुरैशी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल अधीक्षण अभियंता से मिलने के लिए पहुंचा। जहां पर पदाधिकारियों ने बताया कि 04 जनवरी 2019 को शासनादेश पावरलूम बुनकर फ्लैटरेट नई योजना लागू की गई। नई योजना बुनकर हित में नहीं थी। जिसका खुलकर विरोध हुआ। इस दौरान शासन प्रतिनिधि सहित बुनकर प्रतिनिधियों ने बैठक आयोजित की। शासन व बुनकर वार्ता के दौरान पावरलूम बुनकरों से किसी भी प्रकार से वसूली और विद्युत कनेक्शन विच्छेदन कार्रवाई नहीं करने का आश्वासन मिला। 03 फरवरी 2021 को शासन ने आदेश जारी किया। इस दौरान फ्लैट रेट 2006 की पूर्व योजना के अनुसार 01 जनवरी 2021 से 01 जुलाई 2021 और 01 अगस्त 2020 से 31 मार्च 2023 बुनकर से बुनकर पासबुक के अनुसार बिल जमा किए गए। अब फ्लैट रेट की पूर्व योजना पर विद्युत विभाग 30 माह का ब्याज वसूलना चाहता है। जो कि गलत है। पदाधिकारियों ने ब्याज नहीं लिए जाने का अनुरोध किया।
पावरलूम बुनकर का उत्पीड़न कर रहा विद्युत निगम (Hapur)
पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि वर्ष 2023 में अटल बिहारी वाजपेयी पावरलूम बुनकर योजना लागू हुई। पावरलूम बुनकर योजना बनने के बाद से व्यापारी तभी से निरंतर बिजली बिल जमा करने का प्रयास कर रहे हैं। करीब 14 माह से अधिकांश बुनकरों का बिल जमा नहीं किया जा रहा। विद्युत निगम इस पर ब्याज लेना चाहता है। जिस वजह से पावरलूम बुनकरों का उत्पीड़न किया जा रहा है। जिसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पदाधिकारियों की बात सुनने के बाद अधीक्षण अभियंता ने आश्वासन दिया कि समस्याओं का नियमानुसार समाधान कराया जाएगा।
यह भी उठाई समस्या (Hapur )
अजय सुंदर नारायण त्यागी और सभासद सुशील शास्त्री ने रेलवे रोड पर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा से असौड़ा हाऊस तक 11000 की लाइन की जो शिफ्टिंग होनी है वह अंडर ग्राउंड केबिल से न कराकरा ओपन कराई जाए।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर विजय अग्रवाल रविंद्र वाले, पुरुषोत्तम शरण अग्रवाल, अजय त्यागी असौड़ा हाउस, गुफरान अंसारी, साहिल अंसारी , समेत अनेक लोग मौजूद थे।