Khabarwala 24 News Simbhaoli( Hapur): Hapur वेतन मांगने पर युवक पर हमला कर घायल ने दिल्ली के एक अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इसकी जानकारी मिलते ही परिजन में कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने का घेराव कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझाकर, आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
जानकारी के अनुसार सिंभावली के हरोड़ा मोड़ निवासी आरिफ कारपेंटर का काम करता है। शुक्रवार की रात वह अपने परिजन के साथ सिंभावली के एक शोरूम में कामकाज कर रहा था। आरोपी है कि जहां एक गांव के पूर्व प्रधान व उसके साथियों ने युवक को घेर कर लाठी डंडे बलकटी और ईंटों से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। घायल का गंभीर हालत में दिल्ली के एक अस्पताल में उपचार चल रहा था, जहां शनिवार की रात को उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने दिया आश्वासन (Hapur)
युवक की मौत की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में गुस्साए लोग सिंभावली थाने पहुंच गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर हंगा किया। पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष शिवम, थाना प्रभारी एवं प्रशिक्षु सीओ पीयूष और अपराध निरीक्षक विनोद कुमार पांडेय ने किसी तरह ग्रामीणों को समझाया और आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।