Khabarwala 24News Hapur: Hapur हिंदी अकादमी भारत सरकार एवं भारत गौरव ट्रस्ट दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में हापुड़ नगर के राष्ट्रीय कवि डा अनिल बाजपेई को नई दिल्ली में सम्मानित किया गया।
युवा पीढ़ी का मार्गदर्शन करती हैं (Hapur)
मुख्य अतिथि विधायक अजय महावर ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को डा अनिल बाजपेई की रचनाओं की आवश्यकता है। विधायक ने कहा कि देश भक्ति से ओतप्रोत रचनाएं युवा पीढ़ी का मार्गदर्शन करती हैं। इस अवसर पर डा. अनिल बाजपेई की ” झांसी की रानी लक्ष्मीबाई ” रचना को बहुत सराहा गया।
शूरवीर नारियों में सबसे बड़ी है तू… (Hapur)
उन्होंने पढ़ा” देशहित राणा व शिवा ने इतिहास लिखा उसी इतिहास वाले पन्ने पे लिखी है तू ,तुलना में तेरे जैसा कोई नहीं दीखता है,शूरवीर नारियों में सबसे बड़ी है तू ” ।
यह रहे मौजूद (Hapur)
इस अवसर पर देश के बड़े साहित्यकार व कवि अजय मिश्र,शैल भदावरी,मंजिल मयंक ,मनोज मिश्र आदि मौजूद थे।