Khabarwala 24 News Hapur : रोटरी क्लब हापुड़ के कॉलर चेंज सेरेमनी कार्यक्रम का आयोजन रविवार को आवास विकास स्थित हितकारी रेस्टोरेंट पर किया गया। जिसमें वर्ष 2023- 24 के अध्यक्ष रोटेरियन डाक्टर संजीव वशिष्ठ ने 2024-25 के लिए रोटेरियन अंकित त्यागी को कॉलर पहनाकर चार्ज देते हुए आने वाले वर्ष के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।
क्लब के बारे में दी गई जानकारी (Hapur)
वरिष्ठ रोटेरियन एवं पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन डाक्टर कौशर इकबाल ने सेरेमनी को अपनी उपस्थिति में पूर्ण कराया और कहा कि आज से करीब 120 वर्ष पहले 23 फरवरी 1905 को पॉल हैरिस जो कि पेशे से एक वकील थे। उन्होंने तीन दोस्तों के साथ मिलकर अमेरिका के शिकागो में रोटरी इंटरनेशनल की स्थापना की थी। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ रोटेरियन व पूर्व डीजीसी क्राइम कृष्णकांत गुप्ता ने रोटरी क्लब पर प्रकाश डालते हुए बताया कि रोटरी व्यवसायियों की एक अति संवैधानिक संस्था है और उसके द्वारा विश्व में किए जा रहे जनसेवा के कार्यों कार्यरत है।
प्रगति रिपोर्ट से कराया अवगत
वरिष्ठ रोटेरियन व पूर्व सचिव रोटेरियन संजय त्यागी ने वर्ष 2023-24 की प्रगति रिपोर्ट को पढ़कर सभी के सामने रखा और रोटरी इंटरनेशनल के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रोटरी 200 देशों में अग्रणी संस्था है। लगभग 13 लाख रोटेरियन 32000 क्लबों के माध्यम से रोटरी परिवार का हिस्सा हैं। कोषाध्यक्ष रोटेरियन विकास गर्ग ने वर्ष 2023-24 की आय-व्यय का ब्यौरा सभी के सामने प्रस्तुत किया।
आगामी प्रोजेक्ट के बारे में दी गई जानकारी (Hapur)
नवनियुक्त अध्यक्ष रोटेरियन अंकित त्यागी ने क्लब के आगामी कार्यकाल में किए जाने वाले प्रोजेक्टों को सदन में सभी के सामने रखते हुए कहा कि सभी रोटेरियन को साथ लेकर संस्था को आगे ले जाने का कार्य करेंगे। नए बोर्ड में सचिव पद के लिए राजीव चौधरी और कोषाध्यक्ष पद पर एकबार फिर से विकास गर्ग का नाम रखा। जिसे सर्वसम्मति से पास करते हुए सभी उपस्थित सदस्यों ने करतल ध्वनि से पारित किया। डाक्टर संजीव वशिष्ठ ने सभी का धन्यवाद किया।
कार्यक्रम में यह लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम में सचिन चौधरी, धर्मेंद्र त्यागी, दिनेश त्यागी, शिव कुमार गर्ग, हरेंद्र त्यागी, पंकज गर्ग, अरूण त्यागी, अजय सोढ़ा, संदीप चौधरी, हेमराज त्यागी, लोकेश सिंघल, ब्रिजेश त्यागी, सतीश चौधरी, आशु सिंघल, दीपक चौहान, संजय सिंघल, अलताफ अली, मोहित त्यागी, प्रेम सिंघल, अरूण चौधरी, सुशील कुमार, ज्ञानेंद्र सिंह, सुयश वशिष्ठ, डाक्टर एसपी सिंह, संजय सिंघल, दीपांकर मिश्रा आदि रोटेरियनस उपस्थित रहे।