Monday, September 16, 2024

Hapur रिश्वत के दो लाख तीस हजार रुपये लेते हुए हापुड़ के अवर अभियंता को एंटी करप्शन टीम ने दबोचा

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान (एंटी करप्शन) मेरठ सेक्टर की टीम ने फर्म के संचालक की शिकायत पर नगर पालिका हापुड़ के जलकल विभाग को अवर अभियंता को नगर पालिका परिसर स्थित उसके अावास से दो लाख तीस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। आरोपी अवर अभियंता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।

क्या है पूरा मामला (Hapur)

मैसर्स चौधरी सिक्योरिटी सर्विस एंड प्लेसमेंट के पास हापुड़ नगर पालिका परिषद् में नलकूप संचालन का ठेका माह सितम्बर तक है। शिकायकर्ता की फर्म के मासिक बिलों का भुगतान नगर पालिका के जलकर विभाग के अवर अभियंता कुंवरपाल के द्वारा सत्यापन के पश्चात् ही अग्रिम कार्यवाही पर बैंक खातें में प्राप्त होता है। एक जुलाई 2024 से 31 जुलाई 2024 तक का 1855002 का भुगतान 16 अगस्त 2024 को शिकायतकर्ता की फर्म के खाते में आ गए।

अवर अभियंता ने की 2.30 लाख रिश्ववत की मांग (Hapur)

शिकायतकर्ता ने बताया कि 21 अगस्त 2024 एवं 30अगस्त 2024 को अवर अभियंता कुंवरपाल के बुलाने पर वह नगरपालिका परिषद स्थित उनके आवास पर गए थे। वहां पर अवर अभियंता कुंवरपाल द्वारा शिकायतकर्ता से माह जुलाई के बिलों से प्राप्त भुगतान में से कमीशन के दो लाख तीस हजार रूपयों की मांग की गई तथा कहा गया कि यदि वह उसे यह कमीशन के रुपए नहीं देगा, तो वह अगले माह के बिलों को सत्यापित नहीं करेगा तथा शिकायतकर्ता की फर्म के खिलाफ कार्यवाही करके उनके ठेके को निरस्त करा देगा । आगे से कोई ठेका नहीं लेने देगा।

एंटी करप्शन की टीम ने अवर अभियंता को दबोचा (Hapur)

अवर अभियंता कुंवरपाल द्वारा शिकायतकर्ता पर रिश्वत की धनराशि दिए जाने के लिये लगातार दबाव बनाया जा रहा है। शिकायतकर्ता अवर अभियंता कुंवरपाल को कमीशन के दो लाख तीस हजार रुपये नहीं देना चाहता है बल्कि उनको रिश्वत की उक्त धनराशि दो लाख तीस हजार रुपये को लेते हुए रंगे हाथों पकड़वाना चाहते हैं। इस शिकायत पर एंटी करप्शन की टीम ने शुक्रवार को अपना जाल बिछाया। शिकायत कर्ता अवर अभियंता के नगर पालिका परिसर में स्थित आवास पर पहुंचा जहां टीम ने रंगे हाथों 2.30 लाख रुपये की रिश्वर लेते हुए उसे दबोच लिया।

इस नंबर पर कर सकते हैं शिकायत (Hapur)

सतर्कता अधिष्ठान द्वारा भ्रष्टाचार के विरूद्ध निरन्तर कार्यवाही की जाती है। यदि कोई लोक सेवक (राजपत्रित / अराजपत्रित / अन्य) द्वारा सरकारी कार्य के बदले रिश्वत की मांग की जा रही है तो रिश्वत विरोधी हैल्पलाईन नम्बर 9454401866 पर शिकायत दर्ज करायी जा सकती है।

क्या बोली एसपी (Hapur)

सतर्कता अधिष्ठान मेरठ सेक्टर की एसपी इंदू सिदार्थ ने बताया कि टीम को शिकायत प्राप्त हुई थी कि जलकल विभाग के अवर अभियंता कुंवर पाल है। नलकूप संचालन का जो ठेका उठा है उसके बिलों की एवज में 2.30 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। शिकायत की पुष्टि कर शुक्रवार को ट्रेप की कार्रवाई करते हुए अवर अभियंता को 2.30 लाख रुपये के साथ रंगे हाथों नगर पालिका से गिरफ्तार किया गया है।

Hapur रिश्वत के दो लाख तीस हजार रुपये लेते हुए हापुड़ के अवर अभियंता को एंटी करप्शन टीम ने दबोचा Hapur रिश्वत के दो लाख तीस हजार रुपये लेते हुए हापुड़ के अवर अभियंता को एंटी करप्शन टीम ने दबोचा Hapur रिश्वत के दो लाख तीस हजार रुपये लेते हुए हापुड़ के अवर अभियंता को एंटी करप्शन टीम ने दबोचा Hapur रिश्वत के दो लाख तीस हजार रुपये लेते हुए हापुड़ के अवर अभियंता को एंटी करप्शन टीम ने दबोचा Hapur रिश्वत के दो लाख तीस हजार रुपये लेते हुए हापुड़ के अवर अभियंता को एंटी करप्शन टीम ने दबोचा Hapur रिश्वत के दो लाख तीस हजार रुपये लेते हुए हापुड़ के अवर अभियंता को एंटी करप्शन टीम ने दबोचा Hapur रिश्वत के दो लाख तीस हजार रुपये लेते हुए हापुड़ के अवर अभियंता को एंटी करप्शन टीम ने दबोचा Hapur रिश्वत के दो लाख तीस हजार रुपये लेते हुए हापुड़ के अवर अभियंता को एंटी करप्शन टीम ने दबोचा Hapur रिश्वत के दो लाख तीस हजार रुपये लेते हुए हापुड़ के अवर अभियंता को एंटी करप्शन टीम ने दबोचा

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!