Khabarwala 24 News Hapur: Hapur भाजपा के मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट के पर्यवेक्षक गिरिजा शंकर ने अधिवक्ता परिषद के पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ बैठक कर भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
रेलवे रोड स्थित विष्णु प्लाजा के मीटिंग हॉल में अधिवक्ता परिषद हापुड़ की बैठक आयोजित हुई। जिसमें मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट से बीजेपी पर्यवेक्षक गिरिजा शंकर ने सभी अधिवक्ताओ से बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील की व अधिवक्ताओ की जो समस्या है उनको सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष रखा जाएगा। बैठक का संचालन आरएसएस के नगर कार्यवाहक पवन सैनी ने किया।
इन्होंने विचार व्यक्त किए (Hapur)
बैठक में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के प्रांत अध्यक्ष डा. विपिन गुप्ता ,अधिवक्ता परिषद के शंकर सैनी , अधिवक्ता परिषद हापुड़ के जिलाध्यक्ष चरण सिंह त्यागी ने अपने विचार व्यक्त किए। बैठक का आयोजन विष्णु प्लाजा वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अनिल जैन, सचिव नितिन गोयल, कोषाध्यक्ष डॉ शशांक गर्ग की गई।