Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ की हाफिजपुर पुलिस ने पशु चोरी करने वाले अंतरजनपदीय गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरोह के सदस्य हापुड़ बुलंदशहर, गौतमबुद्घनगर जनपद में सक्रिय थे। पकड़े गए आरोपी शातिर अपराधी हैं।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि हाफिजपुर थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार पुंडीर पुलिस टीम के साथ संदिग्ध लोगों और वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच एक संदिग्ध छोटा हाथी आता दिखाई दिया। पुलिस टीम ने छोटा हाथी को रोकने का इशारा किया तो छोटा हाथी में सवार आरोपियों ने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने घेराबंदी कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने यह किया बरामद (Hapur)
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से छोटा हाथी, चोरी की तीन भैंस, दो भैंस के बच्चे और दो चाकू बरामद किए गए हैं
यह हैं पकड़े गए आरोपी (Hapur)
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में गांव पिपलैड़ा धौलाना निवासी सैफ अली खान , गांव लोगला जिला बुलंदशहर निवासी सगे भाई अरमान उर्फ फरमान व वसीम , गांव आलमपुर झिरौली जिला अलीगढ़ निवासी बबलू व गांव दौताई गढ़मुक्तेश्वर जिला हापुड़ निवासी अदनान हैं।
हद्यपुर से चोरी पशु बरामद (Hapur)
पुलिस ने बताया कि चार मार्च की देर रात आरोपियों ने थाना हाफिपुर क्षेत्र गांव ह्दयपुर निवासी शमशाद के घेर में बंधी दो भैंस व एक भैंस का बच्चा चोरी किया था। इस संबंध में पीडि़त शमशाद ने थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। करीब 20 दिन पहले आरोपियों ने जनपद गाजियाबाद से एक भैंस व एक भैंस का बच्चा चोरी किया था। गिरोह के सदस्य गांवों में रेकी करते थे और रात को मौका पाकर पशुओं को चोरी कर फरार हो जाते थे।

