Khabarwala 24 News Hapur: Hapur कोतवाली हापुड़ नगर पुलिस ने पुलिस कार्यालय में तैनात एक सिपाही की चोरी हुई बाइक को बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि पुलिस कार्यालय की वीआईपी शाखा में तैनात सिपाही विशाल सिंह ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि वह कृष्णा विहार गली नंबर चार में किराए के मकान में रहता है। जहां से चोर उसकी बाइक चोरी कर ले गए। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी रघुराज सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि बाइक चोरी करने वाले गिरोह का सदस्य दादरी अंडरपास के पास से कहीं जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। तभी बाइक सवार एक संदिग्ध आता दिखाई दिया। पुलिस ने रुकने का इशारा किया लेकिन आरोपी भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी से पूछताछ में पुलिस को मिली महत्वपूर्ण जानकारी (Hapur)
जांच करने पर पता चला कि बरामद की गई बाइक सिपाही की है, जो पिछले दिनों चोरी हुई थी। उन्होंने बताया कि पकड़े गया आरोपी बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम गोहरा आलमगीरपुर निवासी हर्ष उर्फ हर्षित है। आरोपी से पूछताछ में महत्वपूर्ण जानकारी मिली हैं। जिनके बारे में जांच की जा रही है।