Khabarwala24 News Hapur (अमजद खान): सेंट अन्थोनी सीनियर सैकेंडरी स्कूल के होने वाले वार्षिक आर्ट व साइंस के एजीवेशन में स्टार प्लस पर आने वाला सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में चारु का किरदार निभाने वाली सलोनी संधू पहुंची।
सेंट अन्थोनी सीनियर सैकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर संध्या ने जानकारी देते हुए बताया है कि स्कूल में वार्षिक आर्ट व साइंस के एजीवेशन हुआ । जिसमें स्टूडेंट्स ने अलग-अलग तरह के प्रोग्राम कर अभिभावकों का मन मोह लिया । इसके साथ ही अतिथि के रूप में स्टार प्लस पर आने वाला सीरियल ये रिश्ता क्या हलाता है चारु का किरदार निभाने वाली सलोनी संधू भी स्कूल में पहुंची । अभिनेत्री उनके स्कूल की अच्छी परफार्मेंस देने वाली स्टूडेंट भी रही है। वहीं चौधरी चरणसिंह यूनिवर्सटी मेरठ के सीनियर प्रोफेसर और बैंक डायरेक्टर शान्तनु त्यागी ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।
क्या बोली अभिनेत्री सनोली संधू (Hapur)
अभिनेत्री सनोली संधू ने बताया कि वह सेंट एंथोनी सीनियर सैकेंडरी स्कूल की स्टूडेंट रही है और एक्टिंग करने का उन्हें बहुत शौक था । मुंबई पहुंची और वहां स्ट्रगल करते हुए उन्हें यह रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में चारु का किरदार कर रही ही हैं। बता दें कि सलोनी संधू अपने गांव बछड़ौता के साथ-साथ जनपद हापुड़ का नाम भी रोशन कर रही है।