Khabarwala 24 News Hapur : Hapur मेरठ से लखनऊ के बीत शुरू होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का हापुड़ में स्टोपेज मिलने की उम्मीद की किरण जगी है। सांसद अरुण गोविल ने इसको लेकर मुरादाबाद रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) से ट्रेन के स्टोपेज को लेकर वार्ता कर हापुड़ में स्टोपेज दिए जाने के लिए कहा है। इस ट्रेन का यहां स्टोपेज मिलने से बड़ी संख्या में जनपदवासियों को राहत मिलेगी।
मेरठ से लखनऊ के बीच वंदे भारत ट्रेन एक सितंबर से चलेगी। 31 अगस्त (आज) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। ट्रेन के संचालन को लेकर रेलवे अफसर तैयारी में जुटे हैं। वंदे भारत एक्सप्रेस हापुड़ से रेलवे स्टेशन से होकर गुजरेगी, लेकिन यहां स्टोपेज न मिलने के कारण जनपद के यात्रियों को लाभ नहीं मिलेगा। जनपद के यात्रियों को मेरठ जाकर इस ट्रेन में सवार होना पड़ेगा। जनपदवासियों की उम्मीद अब मेरठ हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद अरुण गोविल पर टिकी हुई है। जनपदवासियों ने सांसद अरुण गोविल से इस ट्रेन का संचालन कराने की मांग की है।
फैडरेशन आॅफ आॅल इंडिया व्यापार मंडल के राष्ट्रीय सचिव संजय अग्रवाल का कहना है कि एनसीआर के प्रमुख जनपदों में से एक हापुड़ हैं । उसके बाद भी रेलवे के अफसर इसकी वर्षों से उपेक्षा करते आ रहे हैं। यहीं कारण है कि कई ट्रेनों का यहां स्टोपेज नहीं दिया गया है। यह हालत वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर हुई है। इस ट्रेन का जल्द से जल्द स्टोपेज दिलाया जाए।
सांसद ने डीएम से की वार्ता (Hapur)
मेरठ हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद अरुण गोविल ने मुरादाबाद मंडल के डीआरएम से ट्रेन के स्टोपेज को लेकर वार्ता की गई है। उन्हें बताया गया कि यहां स्टोपेज न मिलने से जनपदवासियों को दिक्कत होगी। रेल यात्रियों की दिक्कत को देखते हुए इस ट्रेन का यहां स्टोपेज दिलाया जाए। सांसद ने कहा कि इस संबंध में रेल मंत्री से भी वार्ता की जाएगी।