Khabarwala 24 News Hapur: Hapur (साहिल अंसारी) आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हापुड़ में मिशन शक्ति फेस 5 के अंतर्गत “शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा के विभिन्न रूप” विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
आत्मविश्वास एवं स्वावलंबन की भावना को जागृत करना (Hapur)
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर साधना तोमर द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम की संयोजिका प्रोफेसर मनीला रोहतगी ने यह स्पष्ट किया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन छात्राओं की गुणवत्ता को निखारने तथा उनमें आत्मविश्वास एवं स्वावलंबन की भावना को जागृत करने के लिए किया जाता है।
यह रहे विजयी (Hapur)
चित्रकला विभाग की 15 छात्राओं ने सोनिया के निर्देशन में पोस्टर तैयार किये। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल प्रोफेसर वसुधा श्री तथा डॉ अलका सिंह द्वारा प्रथम स्थान पर कुमारी इलमा, द्वितीय स्थान पर कुमारी आशी तथा कुमकुम तथा तृतीय स्थान पर कुमारी अंजलि सैनी का नाम घोषित किया गया।
प्राचार्या प्रोफेसर साधना तोमर ने मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की व्याख्या करते हुए छात्राओं को सशक्त बनने की प्रेरणा दी। साथ ही उनके रचनात्मक प्रतिभा की भूरी भूरी प्रशंसा की। प्रतियोगिता के दौरान मिशन शक्ति की सदस्या प्रोफेसर वसुधा श्री, प्रोफेसर करुणा गुप्ता, प्रोफेसर अपर्णा त्रिपाठी, डॉ अलका सिंह तथा अन्य सदस्याएं एवं छात्राएं उपस्थित रही।