Khabarwala 24 News Hapur: (साहिल अंसारी) Hapur आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सुश्री सुभद्रा कुमारी चौहान कल्चरल क्लब के सौजन्य से इतिहास विभाग द्वारा प्राध्यापिका प्रोफेसर मनीला रोहतगी के नेतृत्व में स्नातक द्वितीय वर्ष, तृतीय सत्र हेतु प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका विषय भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन भारतीय स्वतंत्रता संग्राम तथा सांस्कृतिक पुनर्जागरण रखा गया।
प्रतियोगिता में यह रहे विजयी (Hapur)
भारतीय इतिहास का पुनर्जागरण काल तथा तत्कालीन समाज में भारतीय ज्ञान परंपरा की प्रासंगिकता’ विषय पर आधारित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन छात्राओं के ज्ञानवर्धन हेतु किया गया। कार्यक्रम में चार टीमों ने भागीदारी की। प्रतियोगिता में लगभग 60 प्रश्न पूछे गए। निर्णायक मंडल की सदस्या प्रोफेसर संगीता अग्रवाल तथा प्रोफेसर अमित शर्मा ने अपना निर्णय देते हुए टीम ए ( भूमिका, आकांक्षा, दीपांशी) को प्रथम, टीम बी (साक्षी ,तनु , मन्तशा, )को द्वितीय, तथा टीम सी ( निदा, रिया , सादिया) को तृतीय स्थान हेतु चयनित किया।
छात्राओं को किया प्रेरित (Hapur)
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर साधना तोमर ने अपने संबोधन भाषण में पुनर्जागरण काल में भारतीय ज्ञान परंपरा की प्रासंगिकता पर अपने विचार व्यक्त किए तथा छात्राओं को तनाव मुक्त रह कर अध्ययन कार्य करने के लिए प्रेरित किया।इसी के साथ विजयी छात्राओं को बधाई दी। कार्यक्रम में “सुश्री सुभद्रा कुमारी चौहान कल्चरल क्लब” की संयोजिका प्रोफेसर जया शर्मा ने भारतीय संस्कृति निरंतरता के बारे में अपने विचार रखें। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राध्यापिकाएं व छात्राएं उपस्थित रही। प्रो. मनीला रोहतगी ने कार्यक्रम की समाप्ति पर उपस्थित छात्राओं एवं प्राध्यापिकाओं के प्रति आभार व्यक्त किया।