Khabarwala 24 News Hapur: Hapur (साहिल अंसारी) आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भारत के किसान नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गी. चौधरी चरण सिंह की जयंती पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन सुश्री सुभद्रा कुमारी चौहान कल्चरल क्लब, राष्ट्रीय सेवा योजना, एक्टिविटी क्लब तथा साहित्यिक-सांस्कृतिक परिषद के संयुक्त तत्वावधान में हुआ।
जीवन परिचय प्रसुत्त किया (Hapur)
साहित्यिक सांस्कृतिक समिति की अध्यक्षा प्रोफेसर जया शर्मा के नेतृत्व में कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर कार्यवाहक प्राचार्या प्रो. आभा शुक्ला कौशिक द्वारा माल्यार्पण कर किया गया। तत्पश्चात इतिहास विभाग की अध्यक्षा प्रोफेसर मनीला रोहतगी ने पूर्व प्रधानमंत्री, किसान नेता चौधरी चरण सिंह जी का संक्षिप्त जीवन परिचय प्रस्तुत किया। छात्राओं ने गीत, भाषण एवं काव्य-पाठ प्रस्तुत किया तथा छात्राओं द्वारा चौधरी चरण सिंह के चित्रों की हस्त-निर्मित प्रदर्शनी लगाई।
प्रेरणा लेने के लिए किया प्रोत्साहित (Hapur)
विशिष्ट अतिथि श्रीशिक्षा प्रसार समिति के उपप्रधान प्रभात अग्रवाल ने अपना संस्मरण छात्रों से साझा किया तथा चौधरी साहब से प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम की समाप्ति पर संचालिका प्रो. सरोजिनी ने सभी का हृदय से आभार व्यक्त किया। तथा सभी ने समवेत स्वर में राष्ट्रगान गाया।
यह रहे मौजूद (Hapur)
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर साधना तोमर द्वारा चौधरी चरण सिंह के जीवन पर लिखित कविता का पाठ छात्रा पारुल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रोफेसर अरुणा शर्मा, प्रोफेसर विभा भारद्वाज, प्रोफेसर पूनम भारद्वाज, प्रोफेसर वसुधा श्री, प्रोफेसर करुणा गुप्ता, प्रोफेसर सीमा सिंह, प्रोफेसर मनीला रोहतगी, प्रोफेसर अपर्णा त्रिपाठी, डॉ. रुचि त्यागी, डॉ. अलका सिंह, डॉ. मीनू कश्यप, डॉ. नीशू यादव, श्रीमती विनीता पारस, डॉ.धनेश्वरी कबीर, डॉ. रश्मि कुमारी, डॉ. मीनू वर्मा श्रीमती दीपांशी शर्मा, कुमारी वंदना रानी, सोनिया रानी, स्नेहा शर्मा, ललिता इत्यादि आदि प्राध्यापिकाएं तथा छात्राएं उपस्थित रहीं ।